सालभर वक्फ बिल के फायदे देख लें, किसी प्रकार की दिक्कत होने पर फिर संशोधन होगा : दिलीप जायसवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि सालभर तक इसके फायदे भी देख लीजिए। अगर मुस्लिम समुदाय को इससे किसी प्रकार की परेशानी होगी तो इस विधेयक में फिर से संशोधन कर दिया जाएगा।

सालभर वक्फ बिल के फायदे देख लें, किसी प्रकार की दिक्कत होने पर फिर संशोधन होगा : दिलीप जायसवाल

PATNA : पटना के विद्यापति भवन में गुरुवार को 'वक्फ बिल पास, नया दौर नया इंसाफ शुक्रिया मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि सालभर तक इसके फायदे भी देख लीजिए। अगर मुस्लिम समुदाय को इससे किसी प्रकार की परेशानी होगी तो इस विधेयक में फिर से संशोधन कर दिया जाएगा।

 मैं मुस्लिम समुदाय से यही कहना चाह रहा हूं कि एक साल तक इसके फायदे का धैयपूर्वक अध्ययन कर लें। यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हित में है, और इससे उनका भला होने वाला है। अगर किसी प्रकार की परेशानी होगी तो एनडीए सरकार इसमें फिर से संशोधन करने को भी तैयार है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहा है और इस बिल को मुसलमानों के विरोध में बताकर उन्हें गोलबंद करना चाह रहा है। विपक्ष की बातों से मुस्लिम वर्ग के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, और विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। 

ऐसे वक्त में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान मुसलमानों के लिए मरहम का काम कर सकता है। आपको बता दें कि हालिया बजट सत्र में केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पारित कराया है। बिल पारित होने के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। कुछ मुस्लिम संगठन भी खुलकर सरकार के विरोध में आ गए हैं। पटना में भी वक्फ बिल के खिलाफ बड़ा जुटान हुआ और वक्फ संशोधन विधेयक वापस लेने की मांग की गई।

 अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह बयान देकर मुसलमानों को बड़ी राहत देने का काम किया है। हालांकि सालभर बाद क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय हो गया है कि भाजपा भी अब मुसलमानों के प्रति पूरी तरह से नरम रूख अख्तियार करने लगी है। इसी कानतीजा है कि दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सालभर इसके फायदे देख लीजिए, अगर किसी प्रकार कीपरेशानी होगी तो फिर से इस बिल पर विचार किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन भी किया जाएगा।