मल्टी नेशनल कंपनी छोड़ प्रिया ने लॉन्च किया हर्बल-टी, डायबिटीज समेत कई समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा 'हर्बी'
बढ़ते अत्याधुनिकता में भाग दौर के इस समय में लोग अपने सेहत के प्रति बिल्कुल लापरवाह होते जा रहे हैं। हाल ही में कोरोना से उबरने के बाद लोगों ने काफी अपने लाइफ स्टाइल को चेंज किया है।
 
                                PATNA: बढ़ते अत्याधुनिकता में भाग दौड़ के इस समय में लोग अपने सेहत के प्रति बिल्कुल लापरवाह होते जा रहे हैं। हाल ही में कोरोना से उबरने के बाद लोगों ने काफी अपने लाइफ स्टाइल को चेंज किया है। जिसमें व्यायाम और आयुर्वेद सहित औषधिय गुणवत्ता को अपनाया है। इसी कड़ी में लोगों की नींद सुबह के चाय यानी बेड टी से शुरू हो जाती है। जिसमें लोगों के लिए एक मल्टी नेशनल कंपनी को छोड़ हर्बल टी को भारतीय संस्कृति में शामिल कर लोगों को कई समस्याओं से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है।

दरअसल, हर्वी (hurvy) नाम से डायबिटिक, स्किन ग्लो, सहित कई तरह के प्रोडक्ट को बिहार में पहली बार कम कीमत में लॉन्च किया है। जिसका मात्र एक उद्देश्य लोगों के सेहत पर पड़ने वाले चाय के प्रतिकूल असर से बचाने का है। यूं तो लोग ग्रीन टी को फिलहाल अमूमन घरों में इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में ये हार्वी टी लोगों को काफी अपने ओर आकर्षित कर रहा है। कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिया सिंह ने बताया कि इस प्रोडक्ट का डिमांड काफी वेस्टर्न कल्चर में है। ऐसे में जिसकी उपलब्धता भारत में है उसे लोग नजर अंगमदाज कर रहे हैं।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट
 
                         pranavprakash012345
                                    pranavprakash012345                                 
                 
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
