बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश के साथ ठनका भी..मौसम विभाग ने इतने जिलों में जारी किया अलर्ट

बिहार में इन दिनों कभी उमस भरी गर्मी तो कभी झमाझम बारिश वाली मौसम है। शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भयंकर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश के साथ ठनका भी..मौसम विभाग ने इतने जिलों में जारी किया अलर्ट

PATNA : बिहार में इन दिनों कभी उमस भरी गर्मी तो कभी झमाझम बारिश वाली मौसम है। शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भयंकर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। राज्य के इन 16 जिलों में ठनका के साथ साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 7 जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से सचेत रहने की अपील की गयी है. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात और गर्जन भी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, कैमूर, रोहतास, जमुई और बांका में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इस मौसम में सचेत रहें. घरों से बाहर निकलने में सावधानी बरतें. इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, वज्रपात और तेज आंधी की संभावना है.