बिहार में भयंकर बारिश के साथ ठनका की संभावना, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। कई गावों में पानी प्रवेश कर गया है। नदी किनारे रहने वाले लोग खौफजदा है। उन्हें डर सता है रहा कहीं पानी ना प्रवेश कर जाए।

बिहार में भयंकर बारिश के साथ ठनका की संभावना, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। कई गावों में पानी प्रवेश कर गया है। नदी किनारे रहने वाले लोग खौफजदा है। उन्हें डर सता है रहा कहीं पानी ना प्रवेश कर जाए। वहीं दूसरी तरफ इंद्रदेव भी अपनी कृपा बिहार के लोगों पर बरसा रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार के 12 जिलों में अलर्ट : मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान हवा भी चलेगी। साथ ही वज्रपात की भी संभावना है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें भोजपुर, कैमूर, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, बक्सर, रोहतास, गया और बेगूसराय जिला शामिल है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें। किसानों को भी मौसम सामान्य होने पर ही खेत जाने की सलाह दी गई है। विभाग का कहना है कि अगर बारिश में कहीं फंस गए तो पक्के मकान में शरण लें। बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़ें हों।

मौसम विभाग ने आगामी स्वतंत्रता दिवास यानी 15 अगस्त को सुबह में राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग का कहना है कि बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। मतलब साफ है कि बारिश की बूंदों के बीच स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण होगा।