पश्चिमी विक्षोभ से बिहार में बदला मौसम का मिजाज, आज और कल छाए रह सकते हैं बादल, हल्की बूंदाबांदी भी होगी
बिहार में मौसम का मिजाज रविवार को अचानक बदल गया। पटना समेत एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अचानक बदले मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर व्रजपात की भी आशंका जताई है। आज पटना और मुजफ्फरपुर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।

Patna : बिहार में मौसम का मिजाज रविवार को अचानक बदल गया। पटना समेत एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अचानक बदले मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर व्रजपात की भी आशंका जताई है। आज पटना और मुजफ्फरपुर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।
सुबह कुछ देर के लिए धूप खिली, लेकिन उसके बाद बादलों की आवाजाही जारी रही। इधर, कुछ दिनों से बिहार का तापमान लगातार बढ़ रहा था, लेकिन अब कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंडी हवाएं प्रवेश कर रहीं है, जिससे तापमान में गिरावट का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई है।
इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद और जमुई समेत कई जिलों में रविवार एवं सोमवार को हल्की बारिश के साथ बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। पछुआ हवा चलने से सुबह-शाम के समय हल्की ठंड का भी अहसास होगा।
वैसे दिन का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात और सुबह के तापमान में थोड़ी कमी हो सकती है। जिन इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहां तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने आज और कल 12 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का असर बिहार के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों में तेज बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। वज्रपात से बचने के लिए बारिश के वक्त पेड़ों के नीचे खड़े न हों।