हाजीपुर में हुआ सुधा नीर की डीलर मीट का अयोजन, कंपनी को नंबर-1 बनाने का आह्वान

सुधा नीर की डीलर मीट का आयोजन हाजीपुर के अनामिका होटल में किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद आतिश रंजन के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में कंपनी के प्रमोटर सुनील सिंह ने कंपनी के विजन (VISION) और लक्ष्य (GOAL) के बारे में जानकारी देते हुए प्रोडक्ट की गुणवत्ता और विशेषता को कंपनी के डीलरों के समक्ष रखा। उन्होंने भविष्य में सुधा नीर को बिहार का नंबर-1 ब्रांड बनाने में हरसंभव योगदान देने का आह्वान डीलरों से किया।

हाजीपुर में हुआ सुधा नीर की डीलर मीट का अयोजन, कंपनी को नंबर-1 बनाने का आह्वान

HAJIPUR : सुधा नीर की डीलर मीट का आयोजन हाजीपुर के अनामिका होटल में किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद आतिश रंजन के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में कंपनी के प्रमोटर सुनील सिंह ने कंपनी के विजन (VISION) और लक्ष्य (GOAL) के बारे में जानकारी देते हुए प्रोडक्ट की गुणवत्ता और विशेषता को कंपनी के डीलरों के समक्ष रखा। उन्होंने भविष्य में सुधा नीर को बिहार का नंबर-1 ब्रांड बनाने में हरसंभव योगदान देने का आह्वान डीलरों से किया।

 इसके बाद कंपनी के डायरेक्टर पुनीत खंडेलिया ने कंपनी की वर्तमान स्थिति और भविष्य के प्लान को सभी डीलर बंधुओं के साथ विस्तृत रूप में शेयर किया, जिसका डीलर बंधुओं ने तहेदिल से स्वागत किया। अंत में मैनेजमेंट की ओर से डीलरों के सवालों के जवाब दिए गए। साथ ही, जल्द मिलने के वादे और सेल्स हेड के धन्यवाद ज्ञापन के साथ डीलर मीट का समापन हुआ। इस अवसर पर कंपनी के प्रमोटर सुनील सिंह, डायरेक्टर पुनीत खंडेलिया, सीईओ आतिश रंजन, सेल्स हेड हिमांशु पांडेय, अकाउंट्स हेड दीपक कुमार, मनीष कुमार और प्रभात कुमार सहित बिहार-झारखंड के सभी डीलर बंधु उपस्थित थे।