भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब इतने घंटे पहले बन जाएगा रिजर्वेशन चार्ट

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लेकर आ रहा है। अब रिजर्वेशन चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अपनी टिकट की स्थिति का समय से पहले पता चल जाएगा। अभी तक रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट यात्रा से सिर्फ चार घंटे पहले तैयार होता था, लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया जा रहा है।

भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब इतने घंटे पहले बन जाएगा रिजर्वेशन चार्ट
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लेकर आ रहा है। अब रिजर्वेशन चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अपनी टिकट की स्थिति का समय से पहले पता चल जाएगा। अभी तक रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट यात्रा से सिर्फ चार घंटे पहले तैयार होता था, लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया जा रहा है।

 इस नई व्यवस्था की शुरुआत बीकानेर डिवीजन से की जा रही है, जहां छह जून से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे लागू किया गया है। रेलवे का मानना है कि इस बदलाव से यात्रियों को यात्रा से पहले कंफर्मेशन की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी, जिससे वे वैकल्पिक योजना भी बना सकेंगे। 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो इसे देशभर में लागू किया जाएगा। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को भी अपनी स्थिति का जल्द पता चल जाएगा और टिकट कैंसिलेशन या अन्य विकल्पों पर समय रहते फैसला ले सकेंगे। यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में रेलवे की एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट