पटना में बैरिया बस स्टैंड के समीप बेलगाम ट्रक ने ली दो युवकों की जान, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
राजधानी पटना के गोपालपुर और रामकृष्ण नगर थाना के सीमावर्ती इलाके बैरिया बस स्टैंड के समीप मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

PATNACITY : राजधानी पटना के गोपालपुर और रामकृष्ण नगर थाना के सीमावर्ती इलाके बैरिया बस स्टैंड के समीप मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मृतकों की पहचान गौरीचक के चिपुरा कला गांव निवासी नीरज कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क को जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ट्रैफिक को पूरी तरह बाधित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही। फिलहाल ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट