बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन स्थानों पर होगी हल्की बारिश, वज्रपात की भी आशंका
बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गई है। किसानों को फसलों के सुरिक्षत भंडारण की भी सलाह दी गई है।

PATNA : बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गई है। किसानों को फसलों के सुरिक्षत भंडारण की भी सलाह दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 20 से 23 मार्च के दौरान, विशेष कर पश्चिम एवं मध्य बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
21 एवं 22 मार्च को पूर्व एवं मध्य बिहार के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान है। इसके साथ ही भभुआ, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई, बांका एवं गया जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। इस दौरान राज्य के दक्षिण-पूर्व एवं दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर सतही हवा की गति झोंको के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की भी संभावना है।
मौसम के पूर्वनुमान को देखते हुए बिहार के किसानों से सलाह दी गई है कि वे अपने कटे तथा खुले स्थान में रखे हुए खरीफ एवं रबी फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था कर लें ताकि पानी या नमी से फसल का बचाव हो सके। साथ ही, रबी फसल के लिए ओलावृष्टि से बचाव के लिए उपरोक्त जिलों के किसान एहतियाती उपाय कर लें।