महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी का बड़ा एलान, मुख्यमंत्री का चेहरा पहले से तय, कृष्णा अल्लावारु ने दिया ये जवाब..?
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दीघा-आशियाना रोड स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को आयोजित महागठबंधन की तीसरी बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जो चेहरा है वही रहेगा, लेकिन एनडीए में अभी जो मुख्यमंत्री हैं वह नहीं रहेंगे, क्योंकि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।

PATNA : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दीघा-आशियाना रोड स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को आयोजित महागठबंधन की तीसरी बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जो चेहरा है वही रहेगा, लेकिन एनडीए में अभी जो मुख्यमंत्री हैं वह नहीं रहेंगे, क्योंकि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी तय किया गया है कि महागठबंधन प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक समन्वय से संवाद कार्यक्रम चलाएगी। सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और लोगों को महागठबंधन की नीतियों ओर सरकार की विफलता से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि मीटिंग में यह भी तय हुआ है कि हमलोग 20 मई को होने वाली मजदूरों की हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करेंगे और पूरे जिले में महागठबंधन के लोग मजदूरों के साथ सड़क पर उतरेंगे। जब उनसे पूछा गया कि कुल मिलाकर महागठबंधन की मीटिंग कैसी रही तो उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह मस्त हैं।
वहीं, महागठबंधन की बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु से जब पूछा गया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि 243 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या मीटिंग में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद वाले मामले पर बातचीत हुई तो वे मुस्कुरा कर चल दिए। उन्होंने भी कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर हमलोग मजदूरों के साथ सड़क पर उतरने जा रहे हैं। वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर सबकुछ तय है। किसी को भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। हां, इतना जरूर है कि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी महत्वपूर्ण यह है कि पूरी मजबूती से एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री का चेहरा और नाम तो पहले से ही तय है, समय आने पर इसका भी खुलासा कर दिया जाएगा।