रमेश स्टील के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में जाली उत्पाद और मुहर बरामद

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत बाजितपुर में रमेश स्टील प्रोडक्ट (Malhotra Pipes) के नाम पर नकली उत्पाद बनाकर बाजार में बेजने वाले पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में कंपनी का नकली उत्पाद जब्त किया गया है।

रमेश स्टील के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में जाली उत्पाद और मुहर बरामद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SAMSTIPUR : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत बाजितपुर में रमेश स्टील प्रोडक्ट (Malhotra Pipes) के नाम पर  नकली उत्पाद बनाकर बाजार में  बेजने वाले पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में कंपनी का नकली उत्पाद जब्त किया गया है।

 इस संबंध में कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि अजय पंडित ने दलसिंहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि आइवीएम हार्डवेयर के नाम से इमरान आजम मल्होत्रा पाइप्स के नकली प्रोडक्ट बनाकर बाजार में बेच रहा था। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई और पुलिस के सहयोग से जब रेड किया गया तो भारी मात्रा में कंपनी का नकली माल बरामद किया गया।

 रमेश स्टील प्रोडक्ट का वहां से 27 बोरा नकली कैसिल ब्रास बरामद किया गया। हर बोरे में 150 कैसिल ब्रास भरा हुआ था और इसे मार्केट में खपाने की तैयारी की जा रही थी। इसके अलावा एम. मल्होत्रा का नकली मार्का लगा हुआ 1200 जंक्शन बाॅक्स,  पैकिंग पन्नी छह किलो, एम. मल्होत्रा का मुहर डाई, एम. मल्होत्रा का नकली कैन हूक 60 पीस, नकली पाइप 50 पीस जब्त किया गया। ये सभी सामान बोरे में भरकर गोदाम में रखा गया था। सभी सामानों को जब्त कर सील कर दिया गया है।

 इस दौरान गवाहों के सामने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। ये कृत्य धारा-101,102, 103, 104 काॅपी राइट एक्ट के तहत कानूनी अपराध है। अब पुलिस इस मामले में आइवीएन हार्डवेयर कंपनी के इमरान आजम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।