पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

राजधानी पटना में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत पटना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से दो देसी लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी पटना में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत पटना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से दो देसी लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पटनासिटी एएसपी राजकिशोर सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यालय के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि वैशाली से कुछ लोग अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए पटना आ रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद सुलतानगंज थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि ये दोनों वैशाली जिले से पटना हथियार बेचने आए थे। 

पुलिस ने मौके पर ही हथियार खरीदने आए खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया। यह खरीदार पटना के बुद्धा कॉलोनी का निवासी है, और उस पर पहले से हत्या के मामले दर्ज हैं। तलाशी में दोनों तस्करों के पास से एक-एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ, जिनमें पहले से एक-एक गोली लोड थी।

 एएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार किस नेटवर्क से खरीदे गए और किन-किन अपराधों में इस्तेमाल होने वाले थे। फिलहाल, तीनों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट