कबड्डी के मैट पर बिहार के लड़कों ने दिखाया दम, एकतरफा मुकाबले में गोवा को 88-14 से रौंदा
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कबड्डी के बालक वर्ग में सोमवार को बिहार ने गोवा को एकतरफा मैच में 88 के मुकाबले 14 अंकों से रौंद दिया। जबकि बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने एक कांटे के मुकाबले में तमिलनाडु को 28-26 से पराजित कर किया।

PATNA : खेल के मैदान में आज पूरा देश बिहार के रंग में सराबोर दिख रहा है। हो भी क्यों न, खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के साथ बिहार को खेल के मैदान में अपने खेल कौशल का परचम लहराने का अवसर जो प्राप्त हुआ है। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कबड्डी के बालक वर्ग में सोमवार को बिहार ने गोवा को एकतरफा मैच में 88 के मुकाबले 14 अंकों से रौंद दिया। जबकि बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने एक कांटे के मुकाबले में तमिलनाडु को 28-26 से पराजित कर किया।
इसी तरह, हरियाणा के लड़कों की टीम ने कर्नाटक को 57-30 से हराकर गोल्ड बचाने की अपनी मुहिम की मजबूत शुरुआत की है। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा की लड़कियों की टीम को पंजाब के खिलाफ 33-32 से जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पंजाब ने आखिरी पलों तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। उधर, कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग दोनों ही मुकाबलों में छत्तीसगढ़ को हार का सामना करना पड़ा। बालिका वर्ग में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 43-33 अंकों से पराजित किया। राजस्थान की बालिका टीम मुकाबले के पहले हाफ में छत्तीसगढ़ पर 22-18 से बढ़त बना चुकी थी। इस मुकाबले के दूसरे हाफ में राजस्थान की लड़कियों ने छत्तीसगढ़ को दो बार आल आउट करने में सफलता हासिल की। इसी तरह, बालक वर्ग में आंध्रप्रदेश ने भी छत्तीसगढ़ को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 43-37 अंकों से शिकस्त दे दी। जबकि मुकाबले के पहले हाफ में छत्तीसगढ़ की टीम आंध्र प्रदेश पर 15-18 से बढ़त बनाई हुई थी। लेकिन आंध्रप्रदेश के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए छत्तीसगढ़ को दो बार आल आउट कर दिया और इस मुकाबले को 43-37 अंकों के साथ अपने नाम कर लिया।
वॉलीबाल में जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को दी मात : इधर, पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबाल के मुकाबलों में जम्मू-कश्मीर ने बॉयज ग्रुप-ए में उत्तराखंड को 3-2 (18-25, 25-20, 16-25, 27-25, 15-9) से हराया। गर्ल्स ग्रुप-बी में गुजरात ने केरल को 3-0 (25-12, 18-25, 25-18, 25-19) से हराया। अन्य गर्ल्स मैचों में, वेस्ट बंगाल ने बिहार को 3-0 (25-9, 25-7, 25-9) और तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 (25-13, 25-11, 25-7) से हराया।
बता दें कि यह देश में खेलों के इतिहास में पहला अवसर है जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे प्रतिष्ठित खेल महाकुंभ का आयोजन बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कुल पांच शहरों में किया जा है। पटना के अलावा गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कई खेल आयोजित किए जा रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर, 2017 को हुई थी। इसका उद्देश्य खेलों में जनभागीदारी और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के तहत कई एथलीट्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें ओलंपिक और एशियन गेम्स भी शामिल हैं। बिहार पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है, जो 4 से 15 मई तक राज्य के पांच शहरों और दिल्ली में आयोजित हो रहे हैं। इस बार कुल 27 खेलों के मुकाबले होंगे और इसमें पहली बार ई-स्पोर्ट्स को डेमो इवेंट के रूप में शामिल किया गया है।