लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया गया यहां..मामला..?

बिहार में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारे में अब गर्मी बढ़ गई है, वहीं लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही।

लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया गया यहां..मामला..?

PATNA: बिहार में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारे में अब गर्मी बढ़ गई है, वहीं लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को समन जारी किया है। ईडी ने तीनों को पूछताछ के लिए पटना ऑफिस में बुलाया है।

आपको बता दें कि ED ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को समन जारी कर के आज मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, लालू यादव को कल 19 मार्च बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ये पूछताछ पटना के जोनल ऑफिस में होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला कथित जमीन के बदले नौकरीघोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार PMLA के तहत इन सभी के बयान दर्ज किए होंगे। हालांकि, सूत्रों ने ये भी कहा है कि लालू यादव और उनके परिवार के लोगों के ईडी के समक्ष पेश होने की उम्मीद नहीं है। बता दें कि बीते साल ईडी ने दिल्ली की अदालत में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दायर किया था। इस आरोपपत्र में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।