कहां है दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, यह 14 देशों की कराता है सैर, सफर पूरा करने में दिन नहीं लगते हैं महीने

Longest highway in the world: भारत में देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे बन रहा है. दिल्‍ली से मुंंबई तक जाने वाले इस एक्‍सप्रेसवे की लंबाई करीब 1300 किलोमीटर है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया का सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे आखिर कितने किलोमीटर का है और यह कहां स्थित है.

कहां है दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, यह 14 देशों की कराता है सैर, सफर पूरा करने में दिन नहीं लगते हैं महीने

NBC24 DESK:- Longest Highway in World: देश-दुनिया में लगातार सड़कों का जाल बिछ रहा है. देश में भी सबसे बड़े एक्‍सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है! जो दिल्‍ली से मुंबई तक जाएगा ! दरअसल अगर दुनिया के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस वे की बात की जाए तो यह उत्‍तरी अमेरिका को दक्षिणी अमेरिका से जोड़ने वाला पैन अमेरिकन हाईवे है. आपको बता दे कि अलास्‍का से अर्जेंटीना तक जाने वाली इस सड़क को बनाने की शुरुआत 1923 में हुई थी. यह सड़क जिन देशों से गुजरती है, वहां इसे मुख्‍य हाईवे माना गया है. खबर है कि,यह हाईवे कुल 14 देशों ने मिलकर बनाया है. इन देशों के नाम कुछ इस प्रकार है:-  यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना. कई देशों में इस हाईवे को तैयार करने में संयुक्त अमेरिका ने उनकी मदद की. वैसे तो यह पूरा हाईवे बगैर किसी रुकावट के है लेकिन इसका कुछ हिस्सा (करीब 110 किलोमीटर) अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस खंड को खतरनाक माना जाता है. यह पनामा और कोलंबिया के बीच है. इस हिस्से को डारियन गैप कहा जाता है. इस इलाके में अपहरण, ड्रग ट्रैफिकिंग व स्मगलिंग

* इस हाईवे को पूरा करने का कोई एक रूट नहीं है.
* इस की आधिकारिक लंबाई 30,000 किलोमीटर है.
* इस हाईवे का निर्माण 14 देशों ने मिलकर कराया है.

सफर पूरा करने में कितना समय लगता है

आपको बता दे कि, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी गाड़ी की स्पीड क्या है. लेकिन फिर भी अगर औसतन प्रति दिन 500 किलोमीटर का सफर पूरा किया जाए तो ये रास्ता नापने में करीब 60 दिन का समय लग जाएगा. कार्लोस सांतामारिया नामक एक साइकलिस्ट ने 117 दिन में इस रास्ते को पूरा किया था. उनका यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

कोई एक रूट नहीं

हालांकि,इस हाईवे को पूरा करने के लिए कोई एक रूट नहीं है. अगर आधिकारिक रूट की बात करें तो यह मैक्सिको से अर्जेंटीना की राजधानी तक जाता है. हालांकि, इसकी कई शाखाएं हैं. अगर इन सभी रूटों को मिला दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 48,000 किलोमीटर तक हो जाती है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप अमेरिका (उत्तर और दक्षिण) 2 राजधानियों के बीच सफर कर रहे हैं तो कहीं न कहीं आप इस पैन अमेरिका हाईवे पर आ ही जाएंगे. यह पूरा रास्ता, खूबसूरत पहाड़ों, नदियों, बड़े खाली मैदानों से होकर गुजरता है और लोग लंबी रोड ट्रिप्स के लिए इस पर आना पसंद करते हैं.

.