पटना में छह दिन मेगा रोजगार मेला, 70 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां देंगी रोजगार, जान लीजिए कहां आना होगा..?

श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन की तरफ से 10 से 15 जुलाई तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजना पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान (वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के नजदीक) में किया जाएगा। यह जानकारी श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दी।

पटना में छह दिन मेगा रोजगार मेला, 70 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां देंगी रोजगार, जान लीजिए कहां आना होगा..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन की तरफ से 10 से 15 जुलाई तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजना पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान (वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के नजदीक) में किया जाएगा। यह जानकारी श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दी। 

उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला बिहार के युवा प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्हें देश की 70 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि राज्य के योग्य युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएं। 

विभागीय सचिव दीपक आनंद ने बताया कि इस मेगा जॉब मेला में राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें एमआरएफ टायर, सबरोड लिमिटेड, एल एंड टी, सुधीर पॉवर लिमिटेड, बारवेक्यू नेशन, केपीआर मिल्स, जुमाटो, मुथूट फाइनेंस समेत अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक, बीटेक, एमबीए और अन्य डिग्रीधारकों के लिए रोजगार के विविध अवसर उपलब्ध होंगे। पंजीकरण मुफ्त होगा।