पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंबेडकर कल्याण छात्रावास में छापेमारी

पटना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में एक बार फिर रेड मारी। इस दौरान मौके पर सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार, पटना सिटी एएसपी राज किशोर सिंह, एसडीओ सत्यम सहाय, एएसपी सदर-1, एसडीपीओ सदर-2 समेत भारी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं। पूरे छात्रावास परिसर में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंबेडकर कल्याण छात्रावास में छापेमारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : पटना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में एक बार फिर रेड मारी। इस दौरान मौके पर सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार, पटना सिटी एएसपी राज किशोर सिंह, एसडीओ सत्यम सहाय, एएसपी सदर-1, एसडीपीओ सदर-2 समेत भारी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं। पूरे छात्रावास परिसर में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

सूत्रों के अनुसार, बीती रात पुलिस ने छात्रावास से कई छात्रों को हिरासत में लिया था। वहीं, छात्रावास के रूम नंबर-7 से विस्फोटक पदार्थ बरामद होने के बाद इस पूरे मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने अधिक संख्या में बल तैनात कर छात्रावास परिसर की घेराबंदी की और प्रत्येक कमरे की तलाशी शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिली है।

 छात्रावास में कई ऐसे लोग भी रह रहे हैं जो अवैध रूप से ठहरे हुए हैं। साथ ही, परिसर में खड़ी गाड़ियों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि छात्रावास में अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। अगर तलाशी अभियान के दौरान और भी आपत्तिजनक या अवैध सामान बरामद होते हैं तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। फिलहाल, छात्रावास परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्च अभियान जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि बरामद विस्फोटक का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। अब देखना होगा कि तलाशी अभियान से पुलिस के हाथ और क्या अहम सुराग लगते हैं।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट