बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 के लिए अग्रणी शिक्षण संस्थान टीसीएच एडुसर्व जल्द शुरू करेगा नया बैच
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4, सी-टेट और एसटीईटी की तैयारी के लिए बिहार की अग्रणी शिक्षण संस्थान टीसीएच एडुसर्व में नया बैच मंगलवार से शुरू होगा, जबकि एसएससी एवं बैंकिंग की बैच 15 जुलाई से शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैच में टेस्ट सीरीज बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी एवं प्रतिदिन 3 घंटे की क्लास चलेगी।

PATNA : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4, सी-टेट और एसटीईटी की तैयारी के लिए बिहार की अग्रणी शिक्षण संस्थान टीसीएच एडुसर्व में नया बैच मंगलवार से शुरू होगा, जबकि एसएससी एवं बैंकिंग की बैच 15 जुलाई से शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैच में टेस्ट सीरीज बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी एवं प्रतिदिन 3 घंटे की क्लास चलेगी।
संस्थान ने पिछले 5 वर्षों में 10,000 से अधिक विद्यार्थियो के सफलता में अहम भूमिका निभाई है। संस्थान के निदेशक सौरव झा ने बताया कि अभी सभी तरह के कोर्स पर छूट दी जा रही है। एसएससी, रेलवे, बैंकिंग के बैच में नामांकन पर विद्यार्थियों को अंक के आधार पर छूट दी जा रही है।
बैच से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9835813365 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी बैच में नामांकन जारी है और ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। उन्होंने कहा कि टीसीएच एडुसर्व के विशेषज्ञ शिक्षक संस्थान के बच्चों को पूरी तैयारी कराते हैं। समय-समय पर स्पेशल क्लास का भी आयोजन किया जाता है।