खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सबसे कम उम्र की एथलीट 8 साल की बिहार निवासी निलांजना का सपना है भारत के लिए खेलना

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 में हिस्सा ले रहे तकरीबन 6000 एथलीटों के बीच एक 8 वर्षीया टेबल टेनिस खिलाड़ी भी है। बिहार निवासी यह एथलीट-निलांजना शर्मा- कम उम्र के बावजूद अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर रही है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेकर निलांजना उत्साहित है, क्योंकि इसने उसे अपनी प्रतिभा को परखने का शानदार मौका प्रदान किया है। निलांजना बिहार के मुजफ्फरपुर की निवासी हैं और पहली बार खेलो इंडिया में भाग ले रहीं हैं ।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सबसे कम उम्र की एथलीट 8 साल की बिहार निवासी निलांजना का सपना है भारत के लिए खेलना
Image Slider
Image Slider
Image Slider

RAJGIR : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 में हिस्सा ले रहे तकरीबन 6000 एथलीटों के बीच एक 8 वर्षीया टेबल टेनिस खिलाड़ी भी है। बिहार निवासी यह एथलीट-निलांजना शर्मा- कम उम्र के बावजूद अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर रही है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेकर निलांजना उत्साहित है, क्योंकि इसने उसे अपनी प्रतिभा को परखने का शानदार मौका प्रदान किया है। निलांजना बिहार के मुजफ्फरपुर की निवासी हैं और पहली बार खेलो इंडिया में भाग ले रहीं हैं । निलांजना को उनके पिता और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी निरंजन कुमार शर्मा ने ट्रेनिंग दी है, जो मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं। 

निलांजना ने अपनी ट्रेनिंग 3 साल की उम्र में शुरू की थी। उनके पिता ने साई मीडिया को बताया, "हम चाहते थे कि निलांजना लॉन टेनिस सीखे, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण हमने विचार छोड़ दिया। लेकिन जब मैंने देखा कि उसे टेबल टेनिस में रुचि है, तो उसे इस खेल के लिए ट्रेन करना शुरू किया।और आज भी निलांजना को मैं ही ट्रेन करता हूँ। आज तक उसने कहीं और से किसी भी तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। यह बस उसका खेल के प्रति पैशन और प्यार है जिससे वो आगे बढ़ रही है।"

निलांजना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और बिहार स्टेट चैंपियनशिप में साल 2022 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने 2022 में आयोजित अंडर-13 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासि किया और फिर उसी साल अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान पाया। अगले साल निलांजना ने अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान पाया और फिर 2024 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान, अंडर-13 श्रेणी में प्रथम स्थान और अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल किया। 

खेलो इंडिया में हिस्सा ले रही बिहार टेबल टेनिस टीम के कोच राहुल कुमार ने पुष्टि की, " निलांजना शर्मा खेलो इंडिया 2025 में भाग लेने वाली सबसे युवा एथलीट हैं।" जब नन्ही निलांजना से उनके लक्ष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करके, अपने माता-पिता को ‘प्राउड फील’ कराना चाहती हूं।" निलांजना की कहानी यह साबित करती है कि प्रतिभा और मेहनत के साथ, कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उनकी भागीदारी न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और बताता है की खेलो इंडिया का मंच भारत के हर कोने से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देता है।