मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया आम महोत्सव का उद्घाटन, रंग-बिरंगे आमों के प्रजातियों की ली विशेष जानकारी
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय (22 एवं 23 जून) राज्य स्तरीय आम महोत्सव 2024 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे।
PATNA: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय (22 एवं 23 जून) राज्य स्तरीय आम महोत्सव 2024 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री के साथ आम उत्पादकों द्वारा लगायी गयी विभिन्न प्रजाति के आमों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। सीएम ने विभिन्न कृषि उत्पादक समूहों एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को अनुदान राशि का सांकेतिक चेक भी प्रदान किया।
उद्घाटनोपरान्त उपस्थित किसान बंधुओं को कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में आम उत्पादन की ख्याति पूर्व से है। हमारा लक्ष्य है कि अच्छे प्रभेद के आमों का उत्पादन और बढ़े। आज गांवों में बगीचों की कमी देखी जा रही है। जो वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। यदि राज्य में तापमान व जलवायु उचित रखना है तो हमें बागवानी को बढ़ावा देना होगा। राज्य में अभी हरित भूमि लगभग 15 प्रतिशत है , सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत करना हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति तब होगी जब हम विभिन्न प्रकार के फलों की बागवानी को और विकसित करेंगे। जिससे तापमान पर भी अनुकूल असर पड़ेगा। राज्य में डबल इंजन की सरकार का मकसद स्पष्ट है कि किसानों के हित व विकास के लिए उन्हें आर्थिक रुप से समृद्धि प्रदान की जाए। प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न जिलों के आम उत्पादकों एवं उद्यमियों द्वारा आम एवं इसके प्रसंस्कृत उत्पाद के प्रदर्शों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में राज्य के लगभग 500 कृषकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जो एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
श्री पांडेय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में हो रहे फलों के उत्पादन का निर्यात अन्य देशों में हो इसके लिए विभाग प्रयत्नशील है। भारत सरकार के कॉमर्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी इस महोत्सव में आए हैं। जिसका रिजनल कार्यालय बिहार में नहीं है। राज्य के निकटतम वाराणसी से ही बिहार का निर्यात संचालित होता है। अब कृषि विभाग शीघ्र ही इस विभाग का कार्यालय बिहार में खोलने की दिशा में पहल करेगी। जिससे यहां के फलों के निर्यात को एक नया आयाम मिलेगा। किसान खुशहाल कैसे हो। उसके लिए विभाग किसानों के हित व विकास को लेकर फोकस कर रही है। विशेषकर आम उत्पादन करने वाले किसान काफी अहम हैं। आम फल लोगों के पोषण सुरक्षा, पारिवारिक आमदनी के स्रोत के साथ व्यापार का एक प्रमुख उत्पाद है।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, विकास आयुक्त चौतन्य प्रसाद, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमण्डल के आयुक्त कुमार रवि, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट