बक्सर लोकसभा सीट से मायावती की पार्टी बसपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार, बिहार में ताकत दिखाने के तैयार हैं BSP...
मायावती की पार्टी बसपा ने बिहार के बक्सर लोकसभा सीट के लिए अनिल कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है. इसे लेकर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा- हमारा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है.
PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और किस लोकसभा सीट पर किस उम्मीदवार को उतारना हैं इसका नाम तय करना भी शुरू कर दिया हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी पीछे नहीं है, शेष पार्टियों से आगे निकलते हुए मायावती ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.
बता दें, मायावती की पार्टी बसपा ने बिहार के बक्सर लोकसभा सीट के लिए अनिल कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है. इसे लेकर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा- हमारा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है.
मालूम हो, इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने कहा- प्रदेश के तमाम पदाधिकारी ग्राउंड लेवल पर जाकर सबको जोड़ने का काम कर रहे है. हमने जनता के साथ गठबंधन किया हैं. जनता के बीच जा रहे हैं. इस बार बिहार में बीएसपी अपनी ताकत दिखाएगी और बिहार में आपको बहुजन समाज पार्टी के सांसद दिखाई भी दिखाई देंगे.