कंगन घाट पर बनेगी 450 गाड़ियों की क्षमता वाली मल्टीलेवल पार्किंग, सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास
राजधानी पटना के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक और बड़ी सौगात जल्द ही मिलने वाली है। नीतीश सरकार ने पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी समस्या का समाधान निकालने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। पर्यटन विभाग की पहल पर पटना सिटी के कंगन घाट में 450 गाड़ियों की क्षमता वाली मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

PATNACITY : राजधानी पटना के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक और बड़ी सौगात जल्द ही मिलने वाली है। नीतीश सरकार ने पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी समस्या का समाधान निकालने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। पर्यटन विभाग की पहल पर पटना सिटी के कंगन घाट में 450 गाड़ियों की क्षमता वाली मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
लगभग 19 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस जी+3 भवन में कार लिफ्ट और पैसेंजर लिफ्ट की आधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस परियोजना की कुल लागत करीब 99.26 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसे दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस भवन की डिजाइन इस प्रकार बनाई गई है कि इसमें पटना साहिब की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान की झलक साफ दिखाई देगी।
इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वे अपने वाहनों को सुरक्षित पार्क कर कंगन घाट गुरुद्वारा, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, बाललीला गुरुद्वारा और पटन देवी मंदिर का आराम से दर्शन कर सकेंगे। वहीं, आज जिलाधिकारी पटना समेत अन्य वरीय पदाधिकारी स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही इस मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास किया जाएगा। यह परियोजना न सिर्फ श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि पटना सिटी के पर्यटन और धार्मिक महत्व को नई ऊंचाई देगी।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट