2 ब्लॉकबस्टर के बाद क्या संदीप की ये फिल्म भी हो पाएगी ब्लॉकबस्टर, क्या रणबीर बन पाएंगे 'कबीर सिंह'!

लंबी दाढ़ी, इटेंस लुक, लूंगी में डिफरेंट अंदाज... 'एनिमल' मूवी की झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर सिर्फ रणबीर कपूर छाए हुए हैं. रणबीर का जुदा अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर संदीप रेडी वांगा की फिल्म '​एनिमल' टॉकिंग पॉइंट बनी हुई है. संदीप की यह तीसरी बड़ी फिल्म है, इससे पहले वे 'अर्जुन रेडी' और 'कबीर सिंह' जैसी हिट मूवीज दे चुके हैं.

2 ब्लॉकबस्टर के बाद क्या संदीप की ये फिल्म भी हो पाएगी ब्लॉकबस्टर, क्या रणबीर बन पाएंगे 'कबीर सिंह'!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - लंबी दाढ़ी, इटेंस लुक, लूंगी में डिफरेंट अंदाज... 'एनिमल' मूवी की झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर सिर्फ रणबीर कपूर छाए हुए हैं. रणबीर का जुदा अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर संदीप रेडी वांगा की फिल्म '​एनिमल' टॉकिंग पॉइंट बनी हुई है. संदीप की यह तीसरी बड़ी फिल्म है, इससे पहले वे 'अर्जुन रेडी' और 'कबीर सिंह' जैसी हिट मूवीज दे चुके हैं.

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'एनिमल' की हाल ही एक झलक सामने आई है. इसमें वे म्यूजिक के बीच मारधाड़ करते दिख रहे हैं. रणबीर का यह लुक उनके फैंस के लिए काफी अलग है और उन्हें इस तरह देखना उनके लिए कुछ अलग है. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को संदीप रेडी वांगा ने निर्देशित किया है.

ये वही डायरेक्टर हैं जो पहले 'अर्जुन रेडी' और 'कबीर सिंह' बना चुके हैं. विजय देवरकोंडा और शाहिद कपूर को उनकी इन दोनों फिल्मों से खूब फायदा हुआ था. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.

'अर्जुन रेडी' सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 50 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. वहीं, 'कबीर सिंह' इसका हिंदी रीमेक थी, जो 60 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने 275 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. संदीप रेडी वांगा ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था. इसके बाद वे साल 2017 में 'अर्जुन रेडी' और साल 2019 में 'कबीर सिंह' लेकर आए थे. अब संदीप की तीसरी फिल्म 'एनिमल' 2023 में रिलीज होगी.

रणबीर कपूर की पिछली दो फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'तू झूठी मैं मक्कार' सफल रहीं लेकिन वे रणबीर को वैसा स्टारडम नहीं दे सकीं, जैसी उम्मीद की जा रही थी. अब 'एनिमल' में रणबीर का नया लुक फैंस को आकर्षित कर रहा है.

संदीप रेडी वांगा की फिल्म 'एनिमल' 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना है. यह पहला मौका होगा जब रणबीर और रश्मिका किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे.