पटना के 32 केंद्रों पर 25 अप्रैल से बीपीएससी की मुख्य परीक्षा, इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि 32 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पटना के 32 केंद्रों पर 25 अप्रैल से बीपीएससी की मुख्य परीक्षा, इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि 32 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

 समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए डीएम एवं एसएसपी ने कहा कि यह सुनिश्चित की जाएगी कि परीक्षा केंद्र परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व न जुटें। कदाचार की कोशिश करने या प्रश्रय देने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम और एसएसपी ने सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा। उनकी यह जिम्मेवारी होगी कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण संचालित हो।

इस परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवारों का आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेशपत्र परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है। उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में सघन जांच के पश्चात प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि के पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।कोई भी वीडियोग्राफर परीक्षा हॉल में नहीं जाएंगे।

 डीएम व एसएसपी ने कहा कि वीक्षकों का मुख्य दायित्व होगा कि उनके परीक्षा कक्ष में परीक्षा का संचालन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कदाचाररहित हो। परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षकों को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही वीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित है। केन्द्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाइल लाने की अनुमति होगी। डीएम व एसएसपी ने परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए 39 स्टैटिक दंडाधिकारियों सह प्रेक्षकों एवं 17 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इनके साथ ही, पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है। साथ ही, जिला नियंत्रण कक्ष में पांच सुरक्षित दंडाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है। परीक्षा के दौरान आयोग कार्यालय का नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) कार्यरत रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष सुबह नौ बजे पूर्वाह्न से छह बजे अपराह्न तक सक्रिय रहेगा।