नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में 36 प्रस्ताव पर लगी मुहर, रसोइया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा
पटना के सचिवालय में मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की अहम में 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। औरंगाबाद में अनुसूचित-जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा। कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है।

PATNA : पटना के सचिवालय में मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की अहम में 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। औरंगाबाद में अनुसूचित-जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा। कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है।
शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाली रसोइया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में दो लाख 30 हजार से ज्यादा रसोइयों का मानदेय बढ़ाने का एलान किया था।
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना के लिए 94 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। देखिए पूरी लिस्ट...