बदला हुआ पूरा : भारत की पाकिस्तान और पीओके पर एयर स्ट्राइक, लश्कर-जैश के ठिकाने तबाह, सौ आतंकी मारे गए

पहलगाम अटैक के 15 दिन भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत लश्कर और जैश के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर सौ आतंकियों को मार गिराया। ये हमलेश पीओके के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए हैं। इन्हीं ठिकानों से भारत में आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी और यही पर लश्कर और जैश के मुख्यालय भी हैं।

बदला हुआ पूरा : भारत की पाकिस्तान और पीओके पर एयर स्ट्राइक, लश्कर-जैश के ठिकाने तबाह, सौ आतंकी मारे गए

NEW DELHI : पहलगाम अटैक के 15 दिन भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत लश्कर और जैश के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर सौ आतंकियों को मार गिराया। ये हमलेश पीओके के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए हैं। इन्हीं ठिकानों से भारत में आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी और यही पर लश्कर और जैश के मुख्यालय भी हैं।

 एएनआई की खबरों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के तीन, जेश-ए-मोहम्मद के चार और हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एयर स्ट्राइक में सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत ने इन आतंकी ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी और आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

 पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि भारत ने 24 मिसाइलें दागी है जिसमें पीओके को भारी क्षति उठानी पड़ी है। वहीं, एएनआई की जानकारी के अनुसार पीएम मोदी खुद रातभर 'ऑपरेशन सिंदूर' की मॉनिटरिंग करते रहे। भारत की ओर से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया यगा है। ये वही अड्डे हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रची जा रही थी। पाकिस्तान के सैन्य अड्डों पर एयर स्ट्राइक नहीं की गई है। 

भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नौ आतंकी ठिकानों को ही सिर्फ निशाना बनाया गया है। आपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था। ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई एमकेआई जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों को निशाना बनाया। ये इलाके लंबे वक्त से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते रहे हैं।

ब्रिटेन के मीडिया चैनल बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तीन स्थानों पर मिसाइलों से हमला किया है। किसी सैन्य अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया है। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान में सौ किलोमीटर अंदर तक घुसकर भारत की सेना ने मिसाइलें दागी हैं। वाजिब वक्त पर इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।