अपराध नियंत्रण में नाकाम राजधानी पटना के पांच थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
राजधानी पटना में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने की कवायद में जुटे वरीय आरक्षी अधीक्षक एसएसपी कातिकेय के. शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। अपराध नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरतने वाले पांच थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन सभी पांच थानों में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। पटना एसएसपी कार्यालय की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

PATNA : राजधानी पटना में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने की कवायद में जुटे वरीय आरक्षी अधीक्षक एसएसपी कातिकेय के. शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। अपराध नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरतने वाले पांच थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन सभी पांच थानों में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। पटना एसएसपी कार्यालय की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अपराध नियंत्रण में नाकाम थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर उनकी जगह तेजतर्रार नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कंकड़बाग, चौक, बेउर, पीरबहोर और सुल्तानगंज थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। उनकी जगह पर नए थानेदारों को कमान सौंपी गई है। कंकड़बाग थानाध्यक्ष पर रेप पी़ड़ता का मामला दर्ज नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार अन्य थानाध्यक्षों पर अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने पर कार्रवाई की गई है।
दरअसल, इन थाना क्षेत्रों में लगातार अपराध की बड़ी वारदातें हो रही थी, जिसको लेकर सरकार की फजीहत हो रही थी। बताया जा रहा है कि इसी को देखते हुए एसएसपी ने एक्शन लिया है। इन क्षेत्रों में अपराधियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही थी और थानाध्यक्ष ठोस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे थे। कई बार चेतावनी के बावजूद इन थानाध्यक्षों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा था। इसी कारण एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन थानाध्यक्षों को बदलने का फैसला लिया।