बिहार के स्कूलों में अब छात्रों की बनेगी ऑनलाइन हाजिरी, शिक्षा विभाग ने फिलहाल इन 6 जिलों के लिए कर दी व्यवस्था
बिहार शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में दिख रही है। जिसका ताजा उदाहरण छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने को लेकर जारी फरमान है। जी हां, बिहार के सरकारी स्कूलों में अब छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
PATNA: बिहार शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में दिख रही है। जिसका ताजा उदाहरण छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने को लेकर जारी फरमान है। जी हां, बिहार के सरकारी स्कूलों में अब छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। जिसकी व्यवस्था जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा कर दी जाएगी। बिहार सरकार ने इसे लेकर प्लान तैयार कर लिया है। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के छह जिलों के पांच-पांच स्कूलों में यह व्यवस्था लागू होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने संबंधित जिलों को दिशा निर्देश जारी किया है। इस व्यवस्था के तहत संबंधित विद्यालयों को टैबलेट (कंप्यूटर) दिया जाएगा।
एसीएस एस सिद्धार्थ के निर्देश के मुताबिक फिलहाल पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर जिले में यह व्यवस्था लागू होगी। शुरुआत में कक्षा तीन के विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी बनाई जाएगी। हर यह सफल रहा तो सरकार इसे पूरे बिहार के स्कूलों में भी लागू कर सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में पत्र लिख कर संबंधित जिला पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरुआथ 10 फरवरी से की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कक्षा तीन के सभी छात्रों की उपस्थिति को भी ऑनलाइन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इसी के साथ पोर्टल पर क्लास का फोटो भी अपलोड करना होगा।