बिहार : एक बार फिर मिड-डे मील में मिला जहरीला पदार्थ

मिड-डे मील में मिला जहरीला पदार्थ बाघा से बड़ी खबर आ रही ही कि राजकीय मध्य विद्यालय में दोपहर भोजन खाने से 157 बच्चे बीमार हो गए।

बिहार : एक बार फिर मिड-डे मील में मिला जहरीला पदार्थ
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 DESK - बिहार : एक बार फिर मिड-डे मील में मिला जहरीला पदार्थ 

बाघा से बड़ी खबर आ रही ही कि राजकीय मध्य विद्यालय में दोपहर भोजन खाने से 157 बच्चे बीमार हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बच्चों ने खाने में दवा की शिकायत की। बिहार के बाघा-2 क्षेत्र के नरवल बरवल पंचायत के दो स्कूलों में दोपहर भोजन खाने से 157 बच्चे बीमार हो गए। इसमें बरवल मध्य विद्यालय के 150 और नरईपुर स्कूल के सात बच्चे शामिल हैं। खाना खाते ही बच्चों को उल्टी के साथ चक्कर आने लगे। जिससे बरवल मध्य विद्यालय में दर्जनों बच्चे बेहोश हो गए। इस वजह से वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही अभिभावकों का स्कूल में तांता लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों व शिक्षकों की मदद से बच्चों को बाघा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम दिनेश कुमार राय, बाघा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव समेत अधिकारियों का काफिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचा। बच्चो के बीमार होने का कारण फूड पॉइजनिंग अस्पताल के एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह द्वारा बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर बच्चों को एक एनजीओ द्वारा लाया गया खाना परोसा गया। खाना खाते ही दर्जनों बच्चे बेहोश होने लग गए। लगभग 90 महिला छात्र और 60 पुरुष छात्र बीमार पड़ गए। अब सभी लोग खतरे से बाहर है।