पटना:फेसबुक की दोस्ती आपको भारी पड़ सकती है।

अगर आप फेसबुक पर किसी से दोस्ती करते हैं रोही बगैर जाने पहचाने तो सावधान हो जाइए क्योंकि फेसबुक की दोस्ती आपको भारी पड़ सकती है पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पैसे से फार्मासिस्ट राहुल ने फेसबुक पर दोस्ती की आड़ में अपनी गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीर अपने मोबाइल में उतार ली .

1.

Nbc24 desk:- अगर आप फेसबुक पर किसी से दोस्ती करते हैं रोही बगैर जाने पहचाने तो सावधान हो जाइए क्योंकि फेसबुक की दोस्ती आपको भारी पड़ सकती है पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पैसे से फार्मासिस्ट राहुल ने फेसबुक पर दोस्ती की आड़ में अपनी गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीर अपने  मोबाइल में उतार ली और कोई एक दो लड़कियों की नहीं बल्कि कई लड़कियों का मामला पिक्चर मोबाइल में कैद थी . इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी ने राहुल का मोबाइल चेक किया कई लड़कियों में से एक लड़की ने पूरे मामले में हेल्पलाइन से महिला हेल्पलाइन से गुहार लगाई महिला हेल्पलाइन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आज काउंसलिंग के लिए दोनों को तलब किया था एक लड़की  ने स्वीकार किया कि उसकी राहुल से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई है और उसके बाद वह उसे परेशान करने लगा था

वाही आरोपी राहुल ने भी स्वीकार किया कि उसके मोबाइल में पुरानी गर्लफ्रेंड कुछ अंतरंग तस्वीरें कैद है आज दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफीनामा के सर पर समझौता कर लिया राहुल ने माना कि उसने गलती की है और भविष्य में वह किसी भी लड़की के साथ ऐसा नहीं करेगा महिला हेल्पलाइन की प्रमिला कुमारी ने बताया कि महिला हेल्पलाइन का उद्देश्य विवाद में समझौता कराना है और दोनों पक्षों की सहमति के बाद यह कोशिश की गई है कि भविष्य में इस तरह की घटना सामने ना आए लेकिन उन्हें इस तरह के मामले में पटना पुलिस से आगे बढ़कर सभी लड़कियों के बारे में जांच कर उन्हें होशियार रहने को करने को कहां है दरअसल आरोपी राहुल के मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीर न्यूड तस्वीर होने का दावा महिला हेल्पलाइन की तरफ से किया गया है।