बॉलीवुड के एक और दिग्गज कलाकार का निधन हार्ट अटैक से हुई मौत।

बॉलीवुड फिल्म एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में आखरी साँस ली।

1.

Nbc24 desk:- बॉलीवुड फिल्म एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में आखरी साँस ली।

 बताया जा रहा था मिथलेश हार्ट सम्बन्धी बिमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले मिथलेश चतुर्वेदी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह होमटाउन लखनऊ शिफ्ट हो गए थे, ताकि सेहत की देखभाल हो सके। 

बता दें की मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म 'भाई भाई' से बोल्ल्य्वूसड़ डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'सत्या','ताल', 'फ़िज़ा','रोड','कोई मिल गया','बंटी और बब्ली', 'कृष' और 'गाँधी माय फ़ादर' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे।  इन फिल्मों में निभाए अलग किरदारों के बलबूते मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपनी एक अलग पहचान बनायीं थी। 

 

Image Slider
Image Slider
Image Slider