पटना हाईकोर्ट की छत से वकील ने लगा दी छलांग, मचा हड़कंप, कारण..? Video Viral

शुक्रवार (2 फरवरी) को राजधानी पटना के हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जाने-माने वकील ने कोर्ट की छत से छलांग लगाकर सूसाइड अटेम्पट किया। हालांकि समय रहते होईकोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने वकील को बचा लिया।

पटना हाईकोर्ट की छत से वकील ने लगा दी छलांग, मचा हड़कंप, कारण..? Video Viral

PATNA: शुक्रवार (2 फरवरी) को राजधानी पटना के हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जाने-माने वकील ने कोर्ट की छत से छलांग लगाकर सूसाइड अटेम्पट किया। हालांकि समय रहते होईकोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने वकील को बचा लिया।

दरसल यह पूरी घटना हाई कोर्ट परिसर में उसे समय घटी जब कोर्ट की कर्यवाई चल रही थी। ठीक उसी समय शिव पूजन नाम के वकील ने हाईकोर्ट के सुनावई कक्ष से बाहर निकल कर दूसरे तल्ले से छलांग लगाकर छज्जे पर आ गए। जिसे देख हाई कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों में अफरा तफरी मच गई वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है की मौके पर मौजूद वकील अपनी जीवन लीला समाप्त करने की फिराक में लगे शिवपूजन नाम के वकील को नीचे उतरने के साथ साथ हाई कोर्ट की बदनामी होने की गुहार लगा रहे हैं। बावजूद इसके शिवपूजन अपनी जिद पर अड़ा रहा हालांकि समय रहते हाई कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शिवपूजन को आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही रोक लिया तब जाकर हाईकोर्ट परिसर में मौजूद अन्य वकीलों ने राहत की सांस ली ।

वहीं हाई कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों और हाईकोर्ट में अपने केस को लेकर पहुंचे प्रत्याशियों ने कहा कि देखते ही देखते वकील साहब ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठा लिए जिसके बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर में अफरा तफरी फैल गई । वहीं हाई कोर्ट में काम करने वाले अधिवक्ता के लिपिक निशांत ने बताया कि 148 के केस में सही जजमेंट ना मिलने से गुस्से में आए हाई कोर्ट के वकील शिवपूजन ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठाए हैं जिसे समय रहते रोक लिया गया 

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट