बिहार में सरकारी अधिकारी भी सुरक्षित नहीं, साइबर अपराधियों ने ट्रैफिक एएसपी को ही लगा दिया 60 हजार का चूना

बिहार में अपराधियों का बोलबाला इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि अब ये सरकारी अफसरों को नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां साइबर शातिरों ने इस बार पटना ट्रैफिक पुलिस के एएसपी से ही ठगी कर ली।

बिहार में सरकारी अधिकारी भी सुरक्षित नहीं, साइबर अपराधियों ने ट्रैफिक एएसपी को ही लगा दिया 60 हजार का चूना

PATNA: बिहार में अपराधियों का बोलबाला इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि अब ये सरकारी अफसरों को नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां साइबर शातिरों ने इस बार पटना ट्रैफिक पुलिस के एएसपी से ही ठगी कर ली। ट्रैफिक एएसपी सोनू राय को शातिर ने फोन किया और बोला कि वह बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है। शातिर एएसपी के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी भी उन्हें बताया। इस कारण ट्रैफिक एएसपी को भरोसा हो गया कि फोन करने वाला बैंक का कर्मी ही है। शातिर ने उन्हें झांसा में लेते हुए कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड अपडेट करना होगा। एएसपी इसके लिए राजी हो गए। इसके बाद उन्होंने शातिर को ओटीपी भी बता दिया। ओटीपी जानते ही शातिर उनके खाता से 60 हजार रुपए की निकासी कर ली। एएसपी के बयान पर साइबर थाना में अज्ञात साइबर शातिरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ट्रैफिक डीएसपी को भी शातिर ने किया फोन  

शातिर ने पटना ट्रैफिक पुलिस के एक डीएसपी को भी फोन किया और कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड अपडेट करना है, नहीं करने पर कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। डीएसपी ने शातिर से कहा कि वह गांव में रहते हैं और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसके बाद जालसाज ने फोन कट कर दिया।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट