पटना के पाल होटल में लगी भीषण आग, धुंआ-धुंआ हुआ इलाका, सबकुछ जलकर खाक
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना जंक्शन के पास स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने पाल होटल में भीषण आग लगी है।
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना जंक्शन के पास स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने पाल होटल में भीषण आग लगी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। भीड़भाड़ वाला इलाका होने की वजह के मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार आगलगी की घटना में कई लोग के आने की सूचना है, वहीं आग ने धीरे धीरे विक्राल रूप ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे है। जहां आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। बता दें कि पटना जंक्शन के समीप का इलाका काफी भीड़ भाड़ का इलाका है। जिसमे कई होटल मौजूद है ऐसे में आग से बड़ा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हैं।
होटल में नास्ता करने गए युवक ने बताया कि “मैं नास्ता कर रहा था, तभी खाना बना रहे कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार का मसाला डालने के बाद आग भभका और बगल में रखे प्लास्टिक बैग में आग पकड़ लिया। जिसके बाद होटल के सारे स्टाफ समेत होटल मैनेजमेंट के लोग भी भाग खड़े हुए। मैंने तीन लोगों को आग में झुलसा हुआ देखा। अगर समय रहते होटल स्टाफ मौके से नहीं भागते तो आग पर काबू पाया जा सकता था।“
4 लोगों की जिंदा जलकर मौत
इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। कुल 15 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जब आग लगी तब होटल में कई लोग मौजूद थे। डीजी फायर शोभा अहोतकर ने बताया अब तक 45 लोगों को निकाला जा चुका है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट