नए शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी, किस सब्जेक्ट में होगी कितनी वैकेंसी
बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो ही गए है। 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बीपीएससी ने वैकेंसी निकाली है। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन इसमें टीचर पद के लिए कर सकते हैं। मंगलवार देर रात को ये नोटिफिकेशन बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किया गया। यह आवेदन 15 जून से 12 जुलाई तक किया जाएगा। अगस्त महीने के 19, 20, 26 एवं 27 तारीख को परीक्षा होगी। दिसंबर तक रिजल्ट भी आ जाएगा।
नए शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी, किस सब्जेक्ट में होगी कितनी वैकेंसी
NBC24 DESK - बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली गई शिक्षक भर्ती के (Bihar Teacher Recruitment 2023) विज्ञापन में वेतन भी तय कर दिया गया है। एक से पांच तक के शिक्षकों के लिए मूल वेतन 25 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ते भर्ती विज्ञापन के अनुसार मिलेंगे। वहीं, इसी तरह 9-10वीं क्लास के शिक्षकों के लिए मूल वेतन 31 हजार रुपए और अन्य मान्य भत्ते दिए जाएंगे। साथ ही 11वीं और 12वीं के शिक्षकों के लिए मूल वेतनमान 32 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ता भी दिया जाएगा। नियमानुसार स्थायी और नई पेंशन योजना भी लागू ही रहेगी। 9वीं-10वीं शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा हिंदी विष्य में कुल 5486 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अंग्रेजी 5425 और विज्ञान में 5425, गणित में 5425, सामाजिक विज्ञान में 5425 और वहीं संस्कृत में 2839, उर्दू में 2300, अरबी में 200, फारसी में 300 और बांग्ला में 91 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सब मिलाकर कुल 32 हजार 916 नियुक्तियां हैं। प्लस टू यानी 11वीं-12वीं में शिक्षकों के लिए सबसे अधिक कंप्यूटर सांइस के कुल 8395 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा इतिहास के लिए 5870, राजनीति शास्त्र के लिए 5354, भौतिक विज्ञान के लिए 3022, अंग्रेजी के लिए 3535 एवं हिंदी के लिए 3221 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इसके साथ-साथ प्लस टू के लिए जंतुविज्ञान में 2683, वनस्पति विज्ञान में 2738, रसायन शास्त्र में 4799, गणित में 2673, अर्थशास्त्र में 997, भूगोल में 1033, गृह विज्ञान में 1275, संगीत में 2043, दर्शन शास्त्र में 170, मनोविज्ञान में 2015, समाज शास्त्र में 1434, एकाउंटेंसी में 612, बिजनेस स्टडीज में 1328, इंटरपेनियोरशीप में 292, संस्कृत में 1289 और उर्दू में 1749 में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।