उड़े होश बंगाल में इस मजदूर के जीरो बैलेंस खाते में अचानक आए सौ करोड़, 100 रुपये की भी सेविंग नहीं कर पाया था कभी

एक चौंका देने वाली घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में सामने आई है। यहां के एक मजदूर के खाते में अचनाक से सौ करोड़ रुपये आने की वजह से वह डर गया। जब उसे साइबर सेल पुलिस का नोटिस आया तब उससे इस बात की जानकारी हुई। साथ ही उसे पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। वह बहुत घबराया हुआ है।

उड़े होश बंगाल में इस मजदूर के जीरो बैलेंस खाते में अचानक आए सौ करोड़, 100 रुपये की भी सेविंग नहीं कर पाया था कभी

उड़े होश बंगाल में इस मजदूर के जीरो बैलेंस खाते में अचानक आए सौ करोड़, 100 रुपये की भी सेविंग नहीं कर पाया था कभी

NBC24 DESK - मजदूर मोहम्मद नसीरुल्लाह को दिन-रात मेहनत मजदूरी करके मुश्किल से 200 से 300 रुपये कमाने के बाद घर चलाना मुश्किल होता है। उसके परिवार का खर्च किसी तरह सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत के बाद शाम में जो रुपये मिलते हैं उससे चल पाता है। नसीरुल्लाह ने जीरो बैलेंस खाता पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद खुलवाया। उसे हमेश उम्मीद थी कि केंद्र सरकार उसकी मदद करेगी और उसके खाते में रकम भी आएगी। उसके खाते में मात्र 17 ही रुपये थे। कुछ समय पहले ही में उसे पता चला कि उसके अकाउंट में 100 करोड़ रुपये आए हैं। इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई, जब साइबर सेल की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया। उनका अकाउंट बैंक ने ब्लॉक कर दिया है ऐसा उन्हें बैंक जाने पर पता चला। अकाउंट में उनके 100 करोड़ होने की जानकारी उन्हें गूगल ऐप पर चेक करने पर मिली। नसीरुल्लाद की नींद उड़ गई है, वहीं परिवार भी बहुत टेंशन में हैं। मजदूर नसीरुल्लाह बासुदेबपुर गांव का रहने वाला है। उसे डेगाना साइबर सेल ने नोटिस दिया है। जब उसे साइबर सेल का नोटिस मिला तो यकीन नहीं हुआ। पूछताछ के लिए उसे 30 मई को पुलिस के सामने पेश भी होना है। बैंक जाने पर उसे पता चला कि उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। अकाउंट ब्लॉक होने से पहले उसके खाते में मात्र 17 रुपये ही थे। अब अकाउंट में सौ करोड़ कहां से आ गए? उसे नहीं पता। उसने कहा कि पुलिस का फोन आने के बाद से वह बहुत परेशान हो गया है। साथ ही उसका पूरा परिवार भी डरा हुआ है कि उसे जेल भेज दिया जाएगा।