ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को मिली बड़ी सफलता, नकली दवा और कॉस्मेटिक निर्माण फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक गोदाम की आड़ में चल रहे नकली दवाओं और कॉस्मेटिक निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पटना से आई ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम और खैरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में नकली कफ सिरप, बुखार की गोलियां, महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद, नकली लेबल, बोतलों में लगाई जाने वाली रैपर और निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें बरामद की गई। इनकी अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी जा रही है।

ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को मिली बड़ी सफलता, नकली दवा और कॉस्मेटिक निर्माण फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Image Slider
Image Slider
Image Slider

JAMUI : जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक गोदाम की आड़ में चल रहे नकली दवाओं और कॉस्मेटिक निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पटना से आई ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम और खैरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में नकली कफ सिरप, बुखार की गोलियां, महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद, नकली लेबल, बोतलों में लगाई जाने वाली रैपर और निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें बरामद की गई। इनकी अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी जा रही है। 

ब्रांड प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि उन्हें करीब डेढ़ महीने पहले इस अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस और जमुई पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर निगरानी शुरू की गई। जांच के बाद  खैरा पुलिस के सहयोग से गोपालपुर स्थित एक निजी घर में छापेमारी की गई और ड्रग इंस्पेक्टर को भी मामले की जानकारी दी गई है। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली दवाइयों की आपूर्ति किन दवा दुकानों या स्थानों पर की जा रही थी। ब्रांड प्रोटेक्शन टीम का कहना है कि यह नेटवर्क जिले के अन्य हिस्सों में भी सक्रिय हो सकता है। इसलिए संभावित ठिकानों की पहचान कर अगली कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रांड प्रोटक्शन की टीम नकली उत्पाद बनाने वालों को चिन्हित कर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर रही है। लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।