पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद जांच में जुटी पुलिस
वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है। संसद के दोनों सदनों में बिल पास होने के पास सैयद शाहनवाज हुसैन को लगातार धमकी दी जा रही है।

PATNA : वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है। संसद के दोनों सदनों में बिल पास होने के पास सैयद शाहनवाज हुसैन को लगातार धमकी दी जा रही है। भाजपा नेता सह प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही, पुलिस धमकी देने वालों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में सैयद शाहनवाज हुसैन ने लिखित शिकायत भी दर्ज कर दी है। शाहनवाज हुसैन को धमकी देने वालों ने कई प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। अब पुलिस सोशल मीडिया पर धमकी देने वालों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।
आपको बता दें कि वक्फ संशेधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने के बाद सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही है। सोशल मीडिया पर यह धमकियां मिली है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने खुले तौर पर सैयद शाहनवाज हुसैन को धमकी दी है और उन्हें जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है।