चंदन मिश्रा हत्याकांड के चार आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार कर पटना लाया गया, यहां हो रही पूछताछ..?
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में चार आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना लाया गया, जहां पटना पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ की जा रही है।

PATNA : चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में चार आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना लाया गया, जहां पटना पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इन चारों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर की गई है। पुलिस टीम लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे हत्या की साजिश और इसके पीछे के मास्टरमाइंड का खुलासा हो सके।
आज इन आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां से उन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जाएगी ताकि और भी अहम सुराग निकाले जा सकें।
इस हत्याकांड ने राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। अब देखना होगा कि पुलिस की इस कार्रवाई से मामले में कितना बड़ा खुलासा होता है।