बक्सर के दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या का सीसीटीवी फुटेज वायरल, पारस अस्पताल में घुसकर मारी गोली
बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो चुका है। इस वीडियो में सब कुछ साफ-साफ कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी बेहद आराम से पारस अस्पताल के अंदर दाखिल होते हैं। कमरे के अंदर जाने से पहले सभी शूटर अपने-अपने पिस्टल को कॉक करते हैं, और फिर कमरे में घुसकर चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार देते हैं।

PATNA : बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो चुका है। इस वीडियो में सब कुछ साफ-साफ कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी बेहद आराम से पारस अस्पताल के अंदर दाखिल होते हैं। कमरे के अंदर जाने से पहले सभी शूटर अपने-अपने पिस्टल को कॉक करते हैं, और फिर कमरे में घुसकर चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार देते हैं।
हत्या के बाद पांचों अपराधी बिल्कुल बेफिक्र अंदाज में कमरे से बाहर निकलते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये वही पांच शूटर हैं जिन्होंने दिनदहाड़े पारस अस्पताल में घुसकर हत्या को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज वारदात ने पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या पटना पुलिस इन शूटरों को जल्द गिरफ्तार कर पाएगी? क्या इस हत्याकांड के पीछे किसी गैंगवार की साजिश है? और आखिर कौन है इस हत्या का मास्टरमाइंड? फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बता दें कि आज सुबह करीब सात बजे पांच अपराधियों ने पारस अस्पताल के कमरा नंबर-209 में इलाज करा रहे चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया था। चंदन मिश्रा भी बक्सर का कुख्यात अपराधी था और शेरू सिंह गिरोह के लिए काम करता था। पिछले कुछ समय से शेरू सिंह गिरोह से अलग होकर अपना नया गिरोह बना लिया था। इसी वजह से शेरू सिंह गिरोह से उसकी अदावत चल रही थी। चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था और पैराल पर इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर शूटरों ने अस्पताल में घुसकर उसकी हत्या कर दी।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट