बच्चों के स्कूली किताबें कबाड़ में बेचने पर शिक्षा विभाग हुइ सख्‍त, DM-कमिश्‍नर को दिए जांच के आदेश

बच्चों के स्कूली किताबें कबाड़ में बेचने पर शिक्षा विभाग हुइ सख्‍त, DM-कमिश्‍नर को दिए जांच के आदेश पूर्णिया व रोहतास के जिलाधिकारी और कमिश्नर को शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों के पाठ्य-पुस्तकों को कबाड़ में बेचने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते जांच करने का आदेश दिया है।

बच्चों के स्कूली किताबें कबाड़ में बेचने पर शिक्षा विभाग हुइ सख्‍त, DM-कमिश्‍नर को दिए जांच के आदेश

NBC 24 DESK - बच्चों के स्कूली किताबें कबाड़ में बेचने पर शिक्षा विभाग हुइ सख्‍त, DM-कमिश्‍नर को दिए जांच के आदेश 

पूर्णिया व रोहतास के जिलाधिकारी और कमिश्नर को शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों के पाठ्य-पुस्तकों को कबाड़ में बेचने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते जांच करने का आदेश दिया है। यह गंभीर आपराधिक मामला है ऐसा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा। उन्होने यह भी कहा कि यह गंभीर आपराधिक मामला है और इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल जिलाधिकारी एवं कमिश्नर को जांच करने का जिम्मा दिया गया है। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट आ जाएगी, फिर उसी आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी।

ऐसा बताय ज रहा है कि इस मामले में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड संसाधन सेवी निश्चित रूप से जिम्मेवार हैं, उन पर विभागीय स्तर पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध आपराधिक केस भी दर्ज करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया गया है।