मुस्लिम युवक से शादी करने पर माता-पिता ने नर्मदा तट पर बेटी का किया पिंडदान, शोक संदेश के कार्ड भी छपवाएं

जबलपुर में एक पिता ने निकाह करने पर अपनी बेटी को सजा दी है। पिता ने निकाह करने पर बेटी का पिंडदान किया है। इसके साथ ही शोक संदेश छपवाया है। वहीं, लोगों को मृत्युभोज के लिए घर बुलाया है।

मुस्लिम युवक से शादी करने पर माता-पिता ने नर्मदा तट पर बेटी  का किया पिंडदान, शोक संदेश के कार्ड  भी छपवाएं

NBC24 DESK :- एमपी के जबलपुर  में पिछले दिनों एक लड़की ने घर से भागकर निकाह कर लिया था। परिवार के लोगों ने समझाइश दी। इसके बाद भी बेटी मानने को तैयार नहीं हुई है। इसके बाद परिवार के लोगों ने नर्मदा नदी के किनारे जाकर बेटी का पिंडदान किया है। इसके लिए शोक संदेश भी छपवाया गया है। साथ ही पिंडादान के बाद रविवार 11 जून को लोगों को मृत्युभोज में बुलाया गया है।

परिवार ने कहा कि पिता चाहते थे कि हम अपनी प्यारी बेटी का कन्यादान करें। उसने उनकी बाद नहीं मानी और जाकर निकाह कर लिया। इसके बाद पिंडदान किया है। दरअसल, पूरा मामला जबलपुर जिला स्थित गोहलपुर के अमखेरा गांव की है। गांव की रहने वाली एक अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मोहम्मद अयाज से अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज कर ली।

इसके बाद मुस्लिम रिवाज के साथ निकाह का आयोजन किया गया है। निकाह का कार्ड वायरल हुआ। उसमें युवती का नाम बदल दिया गया था। निकाह के कार्ड पर उजमा फातिमा नाम लिखा हुआ था। साथ ही नीचे में उसके पिता का नाम लिखा था। इसके बाद परिवार बहुत आहत हुआ। परिवार का कहना था कि हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए जानबूझकर ऐसा कार्ड प्रिंट करवाया गया था।

एसपी से की शिकायत

इस मामले ने हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे। मुस्लिम युवक पर धर्मांतरण समेत लव जिहाद का आरोप भी लगाया। मैरिज सर्टिफिकेट में दो गवाह हिंदू थे। उनके दस्तावेज और बयानों में भी मेल नहीं है। वहीं, पुलिस की अब तक की कार्रवाई से लड़की के घर वाले संतुष्ट नहीं हैं।