वैशाली में आई ज्योति मौर्या के कहानी

यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या का कहानी अभी ख़त्म भी नहीं हुआ था कि बिहार में भी एक और ज्योति मौर्या की कहानी सामने आयी .

वैशाली में आई ज्योति मौर्या के कहानी

वैशाली में आई ज्योति मौर्या के कहानी 

यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या का कहानी अभी ख़त्म  भी नहीं हुआ था कि बिहार में भी एक और ज्योति मौर्या की कहानी सामने आयी यह मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के महिपुरा निवासी सरकारी शिक्षिका जो की अपने दो बच्चे और पति को ठुकरा कर घर से चली गयी है। इस मामले में शिक्षिका सरिता कुमारी के पति चंदन ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज बीते 7 जुलाई को करायी है।जंदाहा थाना क्षेत्र के महिपुरा गांव निवासी चंदन कुमार ने समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा के प्रधानाध्यापक व हलई ओपी के मरीचा निवासी राहुल कुमार को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज करवाया है। चंदन और सरिता की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी पत्नी से एक 12 वर्ष की पुत्री और सात वर्ष का पुत्र भी है. चंदन ने बताया है कि मेहनत-मजदूरी कर अपनी पत्नी सरिता को उच्च शिक्षा दिलाया था। पढ़ाई पुरी होने के बाद 25 फरवरी, 2022 को सरिता ने प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा में शिक्षिका के पद पर योगदान दी थी।इसी दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक राहुल से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसी बीच राहुल ने उसे बहला-फुसलाकर पति और दोनों बच्चों से अलग कर दिया और अपने गृह क्षेत्र में एक निजी मकान में डेरा ठीक करवा दिया है जहां वह रहती थी।ब पति पत्नि की खोज में वहां तक पहुंचे तो वहां से भी दूसरे स्थान पर डेरा शिफ्ट करवा दिया है। चन्दन की पत्नी के पास पांच लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात, कीमती मोबाइल, 85 हजार नकद, एलआइसी के कागजात एवं वेतन से प्राप्त राशि प्रधानाध्यापक ने अपने कब्जे में कर लिया है।हैरान की बात तो यह है कि प्रधानाध्यापक राहुल ने शिक्षिका सरिता के फर्जी हस्ताक्षर से उसका वेतन भी दिलवा रहा है।