ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और ड्रग डिपार्टमेंट को फतुहा में मिली बड़ी सफलता, भारी संख्या में नकली रैपर्स एवं नकली दवाएं बरामद
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और पटना पुलिस एवं ड्रग डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के महारानी चौक स्थित अनुज कुमार के मकान में छापेमारी की गई है।

FATUHA/PATNA: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और पटना पुलिस एवं ड्रग डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के महारानी चौक स्थित अनुज कुमार के मकान में छापेमारी की गई है। जहां से अवैध रुप से बनाए जा रहे बड़े-बड़े ब्रांड्स के दवाइयों के नकली रैपर्स, नकली दवाईयां, फिनिश्ड प्रोडक्ट बरामद किए गए हैं। मौके से बरामद नकली रैपर्स और दवाइयों की अगर मार्केट वैल्यू मापी जाए तो करीब करोड़ों रुपयों में होगी। पुलिस ने इन रैपर्स समेत दवाइयों को अपने कब्जे में ले लिया है। बताते चलें कि अनुज कुमार का मकान किराए पर लेकर रमेश कुमार इस गोरख धंधे को धड़ल्ले से चला रहा था।
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने मौके से एविल(Avil), एल्केम (Alkem), अरीस्टो(Aristo), USV(यूएसवी), रैकेट बेंकाइजर(Reckitt Benckiser), ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GlaxoSmithKline), हेलॉन (haleon), एबट(Abbott), ल्यूपिन(Lupin), मेडले(Medley), सनोफी(Sanofi), यूनिएंजाइम सिरप (Unienzyme Syrup), शेल्कल(Shelcal), इप्का(IPCA), आईटीसी(ITC), एलेम्बिक(Alembic), हिमालया(Himalya), ग्लोबुसेल(globucel) जैसी बड़ी कंपनियों का नकली रैपर्स बरामद किए हैं।
वहीं ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने सिपला(Cipla Ltd), इंटास फार्मा(Intas Pharma), टॉरेंट कंपनी(Torrent Company), हिमालया कंपनी(Himalya Company) जैसी बड़ी कंपनियों की नकली दवाइयां एवं समस्त रॉ मैटेरियल मौके से बरामद किए हैं। आपको बता दें कि देश में नकली दवाएं बेचने वाला ड्रग्स माफिया इस मामले में सक्रिय है, जो नकली दवाएं या एक्सपायरी दवाएं कंपनियों से खरीद कर उन पर इस तरह के फर्जी रैपर चिपका कर बाजार में बेच देता है। ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगाकर बेच रहे माफिया और धंधेबाजों को बड़ा मुनाफा होता है। इसका सबसे बड़ा खामियाजा मरीजों को भूगतना पड़ता है।
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित एक तीन मंजिला मकान में पिछले दो, तीन महीने से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली दवाइयों के नकली रैपर्स धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं। वहीं मकान में नकली दवाइयां भी मौजूद है। सूचना के उपरांत ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने फतुहा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के पश्चात पुलिस टीम के साथ ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और ड्रग डिपार्टमेंट ने रमेश कुमार द्वारा किराए पर लिए मकान पर छापा मारा।
ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने आगे बताया कि मौके से एविल(Avil), एल्केम(Alkem), अरीस्टो(Aristo), USV(यूएसवी), रैकेट बेंकाइजर(Reckitt Benckiser), ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन(GlaxoSmithKline), हेलॉन (haleon), एबट(Abbott), ल्यूपिन(Lupin), मेडले(Medley), सनोफी(Sanofi), यूनिएंजाइम सिरप (Unienzyme Syrup), शेल्कल(Shelcal), इप्का(IPCA), आईटीसी(ITC), एलेम्बिक(Alembic), हिमालया(Himalya), ग्लोबुसेल(globucel) जैसी बड़ी कंपनियों का नकली रैपर्स बरामद किए गए हैं। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने सिपला(Cipla Ltd), इंटास फार्मा(Intas Pharma), टॉरेंट कंपनी(Torrent Company), हिमालया कंपनी(Himalya Company) जैसी बड़ी कंपनियों की नकली दवाइयां एवं रॉ मैटेरियल मौके से बरामद किए हैं।