न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंडियन टीम को उसी की धरती पर दी करारी शिकस्त, 3-0 से जीती टेस्ट सिरीज

न्यूजीलैंड ने रविवार को इतिहास रच दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत करारी शिकस्त दी है।

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंडियन टीम को उसी की धरती पर दी करारी शिकस्त, 3-0 से जीती टेस्ट सिरीज

India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड ने रविवार को इतिहास रच दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराया है। इसके साथ ही 24 साल बाद इंडियन टीम का उसी की धरती पर सुपड़ा साफ हुआ है।

आपको बता दें कि भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 121 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो एजाज पटेल रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. एजाज ने पहली इनिंग्स में भी 5 विकेट झटके थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले साल 2000 में उसे साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था. साथ ही पहली बार भारतीय टीम का अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है. भारतीय टीम की ये हार काफी शर्मनाक रही.

बता दें कि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. बता दें कि इस मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन टांगे. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली. देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी थी.

इंडियन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए- यशस्वी जयसवाल 5 run, रोहित शर्मा 11 run, शुभ्मन गिल 1 run,  विराट कोहली 1 run, ऋषभ पंत 64 run, सरफराज खान 1 run, रविंद्र जडेजा 6 run, वाशिंगटन सुंदर 12 run, रविचंद्रन अश्विन 8 run, आकाशदीप 0 run, मोहम्मद सिराज 0 run बनाकर पवेलियन की ओर रवाना हो गए।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट