ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा.कंपनी और गोपालगंज पुलिस एवं ड्रग कंट्रोल विभाग के संयुक्त छापामारी से मिली भारी सफलता, लाखों का नकली माल जब्त
गोपालगंजः असली प्रोडक्ट से मिलता जुलता प्रोडक्ट बनाने वाले अवैध कारोबार पर गोपालगंज प्रशासन की सख्ती और सघन छापेमारी की वजह से लाखों रुपयों का नकली सामान बरामद किया गया है। सही समय पर जिलाधिकारी के निर्देश और टीम ने एकजुटता दिखाते हुए महज चार घंटे के अंदर ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शिकायत को दूर कर बड़ी सफलता दिलाई है।
गोपालगंजः असली प्रोडक्ट से मिलता जुलता प्रोडक्ट बनाने वाले अवैध कारोबार पर गोपालगंज प्रशासन की सख्ती और सघन छापेमारी की वजह से लाखों रुपयों का नकली सामान बरामद किया गया है। सही समय पर जिलाधिकारी के निर्देश और टीम ने एकजुटता दिखाते हुए महज चार घंटे के अंदर ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शिकायत को दूर कर बड़ी सफलता दिलाई है।
इस छापामारी में Zydus Wellness, Reckit Benkiser, Himalaya Wellness & Emami Ltd. कंपनी का लाखों का सामान जब्त किया गया है। खास बात यह रही कि इस इलाके में दो दुकान एवं गोदाम में सघन छापेमारी की गई। दोनों दुकान क्रमशः राजेश जेनरल स्टोर के मालिक राजेश कुमार और गोल्डन जनरल स्टोर के मालिक प्रमोद कुमार को नकली सामान बनाने एवं ग्राहकों को भ्रमित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन के मुताबिक गोपालगंज जिले के मिरगंज इलाके में इन सभी कंपनी के नकली प्रोडक्ट की शिकायतें मिल रही थी। इसके साथ ही कंपनी का सेल कम होने के कारण इस पूरे अवैध कालाबजारी की लिखित शिकायत जिले के जिलाधिकारी मकसूद आलम से की गई। जिलाधिकारी ने भी इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के सहायक औषधि नियंत्रक एवं जिले के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी मकसूद आलम के निर्देश पर महज चार घंटे में ही दोनों दुकानदार पर छापेमारी की और नकली प्रोडक्ट की बरामदगी की। सघन पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि नकली प्रोडक्ट को बानने के लिए गोदाम भी बनाया गया है। अवैध गोदाम से लाखों रूपयों का नकली प्रोडक्ट भी बरामद किया गया।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने जिले के उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि Zydus Wellness, Reckit Benkiser, Himalaya Wellness & Emami Ltd. कंपनी का प्रोडक्ट खरीदते वक्त एक नजर असली और नकली की पहचान जरूर कर ले। कंपनी के दिए हॉलमार्क की जांच जरूर कर लें।
गोपालगंज से स्थानीय संवाददाता के साथ पटना डेस्क की रिपोर्ट.