नवादा में मवेशी चरा रहे अधेड़ की वज्रपात से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

नवादा में वज्रपात से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया. शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है

नवादा में मवेशी चरा रहे अधेड़ की वज्रपात से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

NAWADA: नवादा में वज्रपात से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया. शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है. यह घटना जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में बारिश के दौरान हुआ, जिसमें वज्रपात से एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वज्रपात से जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के मंझिला पंचायत के लोहसिंघानी गांव निवासी 51 वर्षीय विशुनदेव यादव वज्रपात से गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्वजनों द्वारा उन्हें पास के ही भलुआही बाजार अवस्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. पंरतु स्थिति ज्यादा खराब रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. परंतु कुछ ही दूरी जाने के बाद उनकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि विशुनदेव यादव गांव से पश्चिम तरफ बधार में मवेशी चरा रहे थें. अचानक बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के पास छिप गए. इसी दरम्यान अचानक वज्रपात की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. कौआकोल पुलिस के समझाने -बुझाने के बाद वे लोग मान गए.  तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट