CM नीतीश का पैर पकड़ने और गिड़गिड़ाने का वीडियो आरजेडी ने किया जारी, अब क्या करेगी जेडीयू..?

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश पर दिए बयान के बाद मचे हड़कंप पर आरजेडी ने सीएम नीतीश का हाथ जोड़ते हुए वीडियो जारी कर दिया है।

CM नीतीश का पैर पकड़ने और गिड़गिड़ाने का वीडियो आरजेडी ने किया जारी, अब क्या करेगी जेडीयू..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश पर दिए बयान के बाद मचे हड़कंप पर आरजेडी ने सीएम नीतीश का हाथ जोड़ते हुए वीडियो जारी कर दिया है। यह वीडियो आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जारी किया है।

बताते चलें बीते दिनों लालू यादव के छोटे लाल और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के पलटी मारने को लेकर तीखा तंज कसा था। तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा था कि जब उन लोगों को तड़प उठती है तो गिड़गिड़ा कर हमारे पैर पकड़ते हैं कि हमको (गठबंधन में वापस) ले लीजिए. दो-तीन बार हम लोगों ने उनका कल्याण कर दिया है. अब कोई मतलब नहीं है, उन लोगों को वापस लेने का. कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.

वहीं शुक्रवार को सीएम नीतीश के खास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा अगर कोई फोटो हो तो दिखाइए...जिसपर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि पूरा बिहार जानता है किस तरह से गिड़गिड़ा कर राबड़ी जी से तेजस्वी,लालू से क्षमा मांग कर नीतीश जी आते रहे है और जाते रहे है..

जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि किस तरह से बीजेपी ने ठुकराया तो 10 सर्कुलर रोड, राबड़ी आवास पर  नीतीश जी ने कैसे गिड़गिड़ा कर दिखाया था। बीजेपी विधानसभा के भीतर इनको जलील कर रही थी, राज्यसभा के सभी उम्मीदवार हार रहे थे, हमने सहयोग किया, हमनें साथ दिया और बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि क्या मैने समर्थन मांगा था?  राजद से मैंने कोई बात नही की थी..इनको दोबारा समर्थन चाहिए था तो ये 10 सर्कुलर रोड, राबड़ी आवास पर आना पड़ा और गिड़गिड़ाए..।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट