नीतीश के चहेते विधायक गोपाल मंडल का डांडिया नाइट्स में ठुमका लगाते वीडियो वायरल, बोले- मैं किसी से नहीं डरता

जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल एक बार फिर अपने नए कारनामे को लेकर सुर्खियों में हैं। नवरात्री को लेकर आयोजित डांडिया नाइट्स में जेडीयू विधायक का डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह हजारों लड़के लड़कियों के साथ स्टेज पर डांडिया खेल रहे हैं।

नीतीश के चहेते विधायक गोपाल मंडल का डांडिया नाइट्स में ठुमका लगाते वीडियो वायरल, बोले- मैं किसी से नहीं डरता
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते नेता और बड़बोलेपन के लिए मशहूर जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल एक बार फिर अपने नए कारनामे को लेकर सुर्खियों में हैं। नवरात्री को लेकर आयोजित डांडिया नाइट्स में जेडीयू विधायक का डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह हजारों लड़के लड़कियों के साथ स्टेज पर डांडिया खेल रहे हैं। वायरल वीडियो जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल के  बेटे के रेस्टोरेंट में आयोजित डांडिया नाइट्स का बताया जा रहा है। हालांकि, एनबीसी 24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस दौरान जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कार्यक्रम को कहा कि मेरे बेटा भी नहीं डरता है और मैं भी नहीं डरता हूं।

https://www.youtube.com/watch?v=6wdvGCx_n4g 

इतना ही नहीं, जेडीयू विधायक ने डांडिया नाइट्स की शुरुआत में ही माइक अपने हाथ में थामकर लोगों बड़-चढ़कर अपनी कलाकारी के किस्से बताते हैं। उन्होंने कहा कि अंगिका फिल्म खगड़िया वाली भौजी में मैंने खुद काम किया है। मैं खुद एक अच्छा कलाकार हूं। आप लोग पूरी रात डांस का मजा लें। मैं भी आपके साथ हूं। उन्होंने बताया कि जिस रेस्टोरेंट मेंआ आप लोग डांडिया करने आए हैं उसे दुश्मनों ने आग लगाकर बुरी तरह जला दिया था, लेकिन मैंने फिर से इस रेस्टोरेंट को नए सिरे से खड़ा किया है, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार के चहेते विधायक गोपाल मंडल हाथों में अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर लिए अस्पताल में घुस गए थे। जिसका वीडियो वायरल होने पर उन्होंने सफाई दी थी। लेकिर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिटी डीएसपी ने जांच कराई। जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने एसएसपी की रिपोर्ट औऱ जेडीयू विधायक के जवाब के बाद रिवॉल्वर का लाइसेंस निलंबित कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=N88ATg2b4yg