ब्रांड प्रोटेक्शन को सहरसा में मिली बड़ी सफलता, बड़े-बड़े ब्रांड्स का भारी मात्रा में नकली माल किया बरामद
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहरसा के होटल काशी निवास बंगाली बाजार के ज्योति मेडिकल एजेंसी व गोदाम में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।
SAHARSA: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहरसा के होटल काशी निवास बंगाली बाजार के ज्योति मेडिकल एजेंसी व गोदाम में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली माल बरामद किया है। जिसमें पैनफोर्टी टेबलेट, डिटॉल एंटीसेप्टिक लोशन बरामद किया गया है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और ड्रग विभाग ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने बताया कि पिछले कई दिनों से सहरसा के होटल काशी निवास बंगाली बाजार के ज्योति मेडिकल एजेंसी व गोदाम में बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली दवाईय़ों को बिना बिल के बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर सूचना को सही पाया। फिर ड्रग विभाग के साथ मिलकर छापा मारा।
वहीं छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच में पाया कि बिना बिल के पैनफोर्टी टेबलेट और डिटॉल एंटीसेप्टिक बेचा जा रहा है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की ओर से अंजनी कुमार, मजाज अहमद और मो. सद्दुलाह मौजूद रहे..।